अध्याय:-2 (स्वास्थ्य में सरकार की भूमिका)
पाठ के बीच
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1 – ऊपर दिए गए कोलाज से दो
स्थितियाँ छांटिए, जो बीमारी से संबंधित नहीं है। वे कैसे स्वास्थ्य से
संबंधित हो सकती है इस पर दो वाक्य लिखिए ।
उत्तर :- बीमारी के अलावा हमारे लिए उन
कारणों को विचार करना आवश्यक है, जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव
ढालते है,
जिससे
हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। जैसा कि ऊपर दिए गए कोलाज में दिखाया गया
है कि –
यदि
लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी और प्रदूषण – मुक्त वातावरण मिले, तो वे सामान्यतया स्वस्थ
रहेंगे। दूसरी ओर, यदि लोगों को भरपेट भोजन न मिले अथवा उन्हें घुटनभरी अवस्था में
रहना पड़े,
तो उनके
बीमार पड़ने की संभावना अधिक है। हम सब चाहते हैं कि हम जो भी कार्य करें, चुस्ती से और ऊँचे मनोबल के
साथ करें। सुस्त और अकर्मण्य रहना, बिताग्रस्त होना और लंबे समय
तक डरे –
सहमे
रहना स्वस्थ जीवन के लक्षण नहीं हैं। इसलिए हम सबको तनाव मुक्त और प्रसन्न रहना
चाहिए। इस प्रकार यही हमारे जीवन के पहलु स्वास्थ्य से सम्बंधित है।
प्रश्न 2
– क्या आप इन स्तंभों को कोई
शीर्षक दे सकते हैं ?
उत्तर :- इन स्तंभों को हम चिकित्सा
स्वास्थ्य सुविधाएं शीर्षक दे सकते है।
प्रश्न 3
– भारत में प्रायः यह कहा जाता है कि हम
सबको स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में असमर्थ,
क्योंकि सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त
धन और सुविधाएँ नहीं हैं। ऊपर दिए गए बाएँ हाथ के स्तंभ को पढ़ने के बाद क्या आप
इसे सही मानते हैं ? चर्चा
कीजिए।
उत्तर :- जी हम कह सकते है सरकार की तरफ
से हमें स्वास्थ्य सुविधाएं दी तो गई है लेकिन हमें पूर्ण
रूप से उन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता। कहीं ना कहीं दवाइयों, डॉक्टरों, बिस्तर की कमी की वजह से या फिर एक जगह
से मरीजों को दूसरी जगह भेजते समय कई मरीज़ अपनी जान तक गवा देते है। बीमारियों से
बचाव और उनके उपचार के लिए हमें उचित स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए। जैसे स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, परीक्षणों के लिए प्रयोगशालाएँ, एबुलेंस की सुविधा, ब्लडबैंक आदि, जो मरीजों को आवश्यक सेवा और
देखभाल उपलब्ध करा सके। ऐसी सुविधाओं की व्यवस्था को चलाने के लिए हमें स्वास्थ्य
सेवकों,
योग्य
डॉक्टरों तथा अन्य विशेषज्ञों की जरूरत है। जो परामर्श दे सकें, रोग की पहचान कर सके और इलाज
कर सकें। मरीजों के इलाज के लिए हमें आवश्यक दवाइयाँ व उपकरण भी चाहिए। जब हम
बीमार होते हैं, तो अपने इलाज के लिए हमें इन सुविधाओं की जरूरत पड़ती है। भारत
में बड़ी संख्या में डॉक्टर, दवाखाने और अस्पताल हैं। देश
में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को चलाने का पर्याप्त अनुभव और ज्ञान भी उपलब्ध
है। साथ ही चिकित्सा विज्ञान में बहुत असाधारण प्रगति हुई है, जिसके चलते देश में इलाज की नई
तकनीक और विधियाँ उपलब्ध हैं फिर भी दूसरा स्तंभ दिखाता है कि हमारे देश में
स्वास्थ्य की स्थिति कितनी खराब है। उपर्युक्त सकारात्मक विकास के बाद भी हम जनता
को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने में असमर्थ हैं। यह विरोधाभासजनक स्थिति है जो
हमारी अपेक्षाओं के विपरीत है, हमारे देश के पास पैसा और
अनुभवी व्यक्ति हैं, फिर भी हम सबको आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देने में असमर्थ हैं।
प्रश्न 4
– जब आप बीमार होते हैं,
तो कहाँ जाते हैं ?
क्या आपको किन्हीं कठिनाइयों का सामना
करना पड़ता है ? अपने
अनुभवों के आधार पर एक अनुच्छेद लिखिए ।
उत्तर :- जब मैं बीमार होता हूं तो मैं
अपने शहर की कॉलोनी के ही एक क्लीनिक में जाता हूं। वहां मुझे किसी कठिनाई का
सामना नहीं करना पड़ता। उस क्लीनिक के डॉक्टर भी बहुत अच्छे है। कभी अगर दवाई के
पैसे भी ना हो तो भी वो मुझे दवाई दे देते है और कह देते है जब हो तब दे देना। हम
कई जगह और डॉक्टर्स देखते है जहां इलाज बाद में और पैसे पहले बता दिए जाते हो।
प्रश्न 5
– सरकारी अस्पताल में अमन को किन कठिनाइयों
का सामना करना पड़ा ? आपके
विचार से अस्पताल कैसे बेहतर ढंग से काम कर सकता है ?
चर्चा कीजिए ।
उत्तर :- अमन के माता- पिता गरीब थे। वो
जैसे-तैसे ही अपने घर का खर्चा चलाते थे। एक बार अमन को वायरल बुखार हो गया था और
उसे कस्बे के एक अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें उस समय कई कठिनाइयों का सामना
करना पड़ा,
सबसे
पहले उन्हें ओ पी डी काउन्टर पर एक लम्बी लाइन में लगा रहना पड़ा, उसकी तबीयत भी इतनी खराब थी कि
वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। जब अमन की बारी आई तो डॉक्टर ने उसे खून की
जांच करवाने के लिए कहा। इसके लिए भी उन्हें फिर से एक लम्बी लाइन का सामना करना
पड़ा। जैसे ही तीन दिन बाद इन्हें खून की जांच की हुई रिपोर्ट मिलती है वे उसी समय
अस्पताल में जाते है और वहां कोई नया डॉक्टर बैठा होता है। डॉक्टर ने उनसे रिपोर्ट
मांगी और बताया की दवाई देदो इसे और बुखार उतर जाएगा। लेकिन इन सब में अमन के पैसे
भी बहुत लग गए। हम इन सुविधाओं को थोड़ा बहुत्त बेहतर बना सकते है। जैसे अगर ओ पी
डी काउंटर पर एक लम्बी लाइन है तो मरीजों की सुविधाओं के लिए ज्यादा नहीं तो कम से
कम दो या तीन ओ पी डी काउंटर जरूर होने चहिए। और जिनके पास ज्यादा पैसे ना हो या
गरीबी रेखा वाले परिवार हो उनका इलाज मुफ्त या कम पैसों में होना चहिए।
प्रश्न 6
– रंजन को इतना अधिक पैसा क्यों ख़र्च करना
पड़ा ? कारण
बताइए ।
उत्तर:- क्योंकि रंजन एक बड़े अस्पताल
में गया था,
जहाँ
उसे इलाज के साथ साथ सारी सुविधाऐं भी मिली थी। उसका वहां अच्छे से ख्याल रखा गया।
अमन की तरह उसे हर जगह पर किसी लाइन में नहीं लगना पड़ा।
प्रश्न 7
– निजी चिकित्सालयों में हमें किन समस्याओं
का सामना करना पड़ता है ? चर्चा
कीजिए।
उत्तर :- हमारे देश में कई तरह की निजी
चिकित्सालय भी है। अर्थात बड़ी संख्या में डॉक्टर अपने निजी दवाखाने चलाते हैं। ये
हमें विशिष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं, जैसे – एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि। ऐसी दुकान
भी हैं,
जहाँ से
हम दवाइयाँ खरीद सकते हैं। निजी स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का स्वामित्व अथवा
नियंत्रण नहीं होता। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के विपरीत इन निजी स्वास्थ्य
संस्थाओं में मरीजों को हर सेवा के लिए बहुत धन व्यय करना पड़ता है। कई डॉक्टर ऐसे
भी होते है जिनमें योग्यता की कमी होती है। निजी अस्पतालों में सभी सुविधाएँ नहीं
होती,
पैसा
लगाकर भी पूरा इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ जाता है।
प्रश्न 8
– किन–किन
अर्थों में ‘ सार्वजनिक
स्वास्थ्य व्यवस्था ‘ सबके
लिए उपलब्ध एक सेवा है ?
उत्तर :- सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य केंद्रों व
अस्पतालों की एक श्रृंखला है, जो सरकार द्वारा चलाई जाती है।
ये केंद्र व अस्पताल आपस में जुड़े हुए हैं जिससे ये शहरी व ग्रामीण दोनों
क्षेत्रों को सुविधा प्रदान करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा केंद्र कई गांवों
की जरूरतों को पूरा करता है। इस स्वास्थ्य सेवा को कई कारणों से ‘ सार्वजनिक ‘ कहा जाता है। सरकार ने सभी
नागरिकों को स्वास्थ्य स्वाएँ प्रदान करने की वचनबद्धता को पूरा करने के लिए ये
अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए। सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था
का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसका उद्देश्य अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क या
बहुत कम कीमत पर देना है। जिससे गरीब लोग भी इलाज करा सके। स्वास्थ्य सेवाओं का
अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य है बीमारियों जैसे टी. बी, मलेरिया, पीलिया, दस्त लगना, हैजा , आदि को फैलने से रोकना। सरकार
को हर व्यक्ति के जीवन के अधिकार की रक्षा करनी होती है।
प्रश्न 9
– कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों अथवा
अस्पतालों की सूची बनाए, जो आपके
विशिष्ट घर के पास है। अपने अनुभव से अथवा ऐसी उनमें से किसी एक में जाकर केंद्र
चलाने वाले लोगों का और वहां दी जाने वाली सुविधाओं का पता लगाए ।
उत्तर :- दीप चन्द बन्धु अस्पताल, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र,
आचार्य
श्री भिक्षु अस्पताल, गवर्नमेंट अस्पताल मिलकपुर, चौधरी बंसीलाल गवर्नमेंट
अस्पताल,
सी॰एच॰सी
सोरखी सिटी,
गवर्नमेंट
अस्पताल सहरवा, ओल्ड सिविल अस्पताल। यहाँ सभी डॉक्टर समय से आकर सभी मरीजों का
इलाज़ करते है। ज्यादा देर तक किसी को लाइन में नहीं लगना पड़ता। सभी नर्स मरीजों
का अच्छे से ध्यान रखती है, उन्हें समय पर दवाई देती है।
सबके लिए सम्पूर्ण मात्रा में बिस्तर होते है।
प्रश्न 10
– आपके घर के पास कौन –
सी निजी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है ?
उन्हें चलाने वाले लोगों और वहाँ दी जाने
वाली सुविधाओं का पता लगाए।
उत्तर :- हरि राम गिगल देवी अस्पताल, शांति अस्पताल, सुभाष अस्पताल, इन्देर्सैन अस्पताल, धत्तरवाल अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, गीगल देवी अस्पताल, जसबीर अस्पताल, दीप चन्द्र बन्धु अस्पताल
इत्यादि। यहाँ भी हर अस्पताल में सुविधाएं अच्छे से दी जाती है। यदि किसी प्रकार
की कोई सुविधा न हो तो मरीजो के लिए भेजने के लिए सारी सुविधाएं पहले से तैयार की
जाती है।
प्रश्न 11
– स्वास्थ्य सेवा को और अधिक किफायती कैसे
बनाया जा सकता है ? इस पर
चर्चा करें।
उत्तर :- इसमें कोई संदेह नहीं है कि
अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं में और बदलाव किया जा सकता है। हमारे देश में लोगों के
स्वास्थ्य की दशा अच्छी नहीं है। यह सरकार का उत्तरदायित्व है कि वह अपने सब
नागरिकों को,
विशेषकर
गरीबों और सुविधाहीनों को, गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं
प्रदान करे। फिर भी लोगों का स्वास्थ्य जितना जीवन की आधारभूत सुविधाओं पर और उनकी
सामाजिक स्थिति पर निर्भर है उतना ही स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर भी। जो व्यक्ति
इलाज़ और दवाइयों के लिए पैसे नहीं दे सकते उनका बिल्क़ुल मुफ्त में इलाज़ होना
चाहिए क्योंकि पैसा किसी की जान से ज़्यादा नहीं होता। जैसे मरीजो को लम्बी लम्बी
लाइन में लगना पड़ता है उनके लिए सुविधाएं करनी चाहिए कि ज्यादा इंतज़ार न करना
पड़े। अस्पताल में सभी सुविधाएं न होने पर कई मरीजों की जान चली जाती है, इसलिए उन सुविधाओं के लिए डॉक्टरों को पहले से तैयार
होना चाहिए।
अभ्यास :- प्रश्न
प्रश्न 1
– इस अध्याय में आपने पढ़ा है कि स्वास्थ्य
में सिर्फ बीमारी की बात नहीं की जा सकती है। संविधान से लिए गए एक अंश को यहाँ
पढ़िए और अपने शब्दों में समझाइए कि ‘
जीवन का स्तर ‘
और ‘
सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्या मायने होंगे।
उत्तर :- भारतीय संविधान में लिखा गया
है कि नागरिकों के पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करना राज्य का कर्तव्य है।
सरकार का यह भी कर्तव्य है कि वह लोक स्वास्थ्य में सुधार करें।
जीवन स्तर – इससे अभिप्राय है कि नागरिकों
को उच्च श्रेणी की चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ
प्राप्त हों। सभी नागरिकों को साफ सुथरा पर्यावरण, मनोरंजन, स्वच्छ पेयजल तथा रोजगार की
सुविधाएँ प्राप्त हों।
सार्वजनिक स्वास्थ्य – सार्वजनिक स्वास्थ्य सरकार
द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदान की गयी सुविधाओं की एक श्रृंखला है। इस
शृंखला में सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य केंद्र, ऐम्बुलेंस सेवा, राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने
वाले टीकाकरण शामिल हैं।
प्रश्न 2
– सबके लिए स्वास्थ्य को सुषिधाएँ उपलब्ध
कराने के लिए सरकार कौन – कौन से
कदम उठा सकती है ? चर्चा
कीजिए।
उत्तर :- सबके लिए स्वास्थ्य की
सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार निम्नलिखित कदम उठा सकती है। जैसे:- सरकार
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के बजट में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार लोगों को स्वास्थ्य
सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए वी.आई.पी. व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए बजट में
कटौती कर सकती है। सरकार बजट का कम – से – कम 30 से 40 प्रतिशत भाग स्थानीय संस्थाओं
को उपलब्ध करा सकती है। सरकार आम जनता के लिए स्वच्छ पेय जल, साफ – सफाई, पोषण आदि की व्यवस्था कर सकती है।
प्रश्न 3
– आपको,
अपने इलाके में उपलब्ध सार्वजनिक और निजी
स्वास्थ्य सेवाओं में क्या –
क्या अंतर देखने को मिलते हैं ?
नीचे दी गई तालिका को भरते हुए,
इनकी तुलना कीजिए और अंतर बताए।
उत्तर :-
सुविधा |
सामर्थ्य |
उपलब्धता |
गुणवत्ता |
निजी |
अत्यधिक |
ये सुविधाएं गावों में बहुत कम उल्प्ब्ध होती है। |
कम होती है। |
सार्वजनिक |
कम |
शहरों में अस्पताल,
स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज आदि
होते है। |
अधिक होती है। |
प्रश्न 4
– पानी और साफ –
सफाई की गुणवत्ता को सुधार कर अनेको
बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है,
उदाहरण देते हुए इस कथन को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:- पानी और साफ – सफाई की गुणवत्ता में सुधार
करके अनेक बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। स्वच्छ पानी ‘ साफ – सफाई का अभाव तथा कुपोषण अनेक
बीमारियों के फैलने का कारण बनता है। गंदे तथा रुके हुए पानी से मलेरिया फैलता है। संक्रमित पानी के
उपयोग से टाइफाइड, हैजा, पेचिश, दस्त आदि बीमारियाँ फैलती हैं।
Class 7 Civics Social Science Chapter 2 Role of the Government in Health
1. In this chapter you have read that health is a wider
concept than illness. Look at this quote from the Constitution and explain the
terms ‘living standard’ and ‘public health’ in your own words.
An important part of the Constitution says it is the “duty of the state to
raise the level of nutrition and the standard of living and to improve public
health. ”
Answer:
1.
Living
Standard
·
The level of living at which they
live.
·
It is a low level if the basic needs
are barely satisfied.
·
If one leads a comfortable life, the
living standard is said to be of a higher level.
Public
Health
·
Public health means the health of
the general public or people.
·
The constitution ensures equal
access to health t.o all without any discrimination on the basis of caste,
creed, sex, religion, etc.
2. What are the different ways through which the government
can take steps to provide healthcare for all? Discuss.
Answer: The government can take steps to provide healthcare for all
by:
·
Increasing the number of hospitals,
healthcare centres, and family welfare centres.
·
Organising free camps for the
check-up of the general public.
·
Organising Pulse Polio campaigns.
·
Spreading health awareness among common
people through different means. Workshops, seminars, and training camps can
also prove to be effective ways.
3. What differences do you find between private and public
health services in your area? Use the following table to compare and contrast
these.
4. ‘Improvement in water and sanitation can control many
diseases’. Explain with the help of examples.
Answer: Water and sanitation are the basic necessities for the
maintenance of our health. Poor quality of water causes a lot of health
problems. Similarly, poor sanitation causes many epidemics giving birth to
dangerous insects and worms. Recently we saw the spread of Dengue caused by
Aedes (a mosquito). Malaria is also caused by a mosquito called anopheles.
Improvement in water and sanitation can control these happenings.
VERY SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS
1. What do people in a democratic country expect the
government? [V. Imp.]
Answer: People in a democratic country expect the government to
work for their welfare.
2. Where do most doctors prefer to settle?
Answer: Most doctors prefer to settle in urban areas.
3. Name some water-borne diseases.
Answer: Diarrhoea, worms, hepatitis.
4. What problem do rural people face
whenever they come in a grip of an illness?
Answer: They have to travel long distances to reach a doctor.
5. What do we need to prevent and
treat illnesses?
Answer: We need appropriate healthcare facilities such as health
centres, hospital laboratories for testing, ambulance services, etc.
6. What do you mean by a public
health care system? [V. Imp.]
Answer: This is a system of hospitals and health centres run by the
government.
7. What happened to Hakim Sheik?
Answer: One evening in 1992, he accidentally fell off a running
train and suffered head injuries.
8. Why did Hakim Sheik file a case
in the court?
Answer: Hakim Sheik filed a case in the court because of the
indifferent attitude of various government hospitals that refused to admit him.
9. Who got costly medical
treatment—Aman or Raryan?
Answer: Ranjan got costly medical treatment.
10. What did the court ask the State
Government in the Hakim Sheik case?
Answer: The court asked the State Government to give Hakim Sheik
the money that he had spent on his treatment.
11. What is the full form of RMPs?
Where are they found?
Answer: Registered Medical Practitioners. They are found in rural
areas.
12. Where are private services,
easily available?
Answer: Private services are easily available in urban areas.
13. Why are poor people more likely
to fall ill?
Answer: Poor people are more likely to fall ill because they are
not provided basic necessities like drinking water, adequate housing, clean
surroundings, etc.
14. Why are women not taken to a
doctor in a prompt manner?
Answer: It is because women’s health concerns are considered to be less
important than the health of men in the family.
SHORT ANSWER TYPE
QUESTIONS
1. Define health from broader
perspective. [V. Imp.]
Answer: The common definition of health is the ability of a person
to remain free of illness and injuries. But health is not only about the
disease. It is something more than that. Apart from disease, we need to think
of other factors such as safe drinking water, clean surroundings, etc. because
they affect our health in various ways. If people fail to get these basic amenities
of life, they will fall ill. Being active and in good spirits are also an
essential part of health. We also need to be without mental stress, because we
cannot be healthy for a long time if we are under mental strain.
2. Mention some positive aspects of
healthcare in India. [Imp.]
Answer: Some positive aspects of healthcare in India are:
1.
India has a
good number of doctors, clinics, and hospitals. It is among the largest
producers of doctors.
2.
Healthcare
facilities have grown substantially over the years. The number of hospitals
grew from 11,174 in 1991 to 18,218 in 2000.
3.
India gets a
large number of medical tourists from several countries. They come for
treatment in some of the world-famous hospitals in India.
4.
India is the
fourth-largest producer of medicines in the world and also a large exporter of
medicines.
3. What are the negative aspects of
healthcare in India? [Imp.]
Answer: The negative aspects of healthcare in India are:
1.
Rural people
face the crisis of doctors because most doctors settle in urban areas. They
have to travel long distances to reach a doctor.
2.
About live
lakh, people die from tuberculosis every year. Almost two million cases of
malaria are reported every year.
3.
Clean
drinking water is not available to all. As a result poor people easily become
prey to various waterborne diseases such as diarrhea worms, hepatitis, etc.
4.
Half of all
children in India do not get adequate food to eat and are undernourished.
4. Write down the main features of
the public health system. [V. Imp.]
Answer: The main features of the public health system are:
1.
It provides
quality healthcare services either free or at a low cost so that even the poor
can seek treatment.
2.
It takes
action to prevent the spread of diseases such as tuberculosis, malaria,
jaundice, etc. Time to time it takes up a campaign to see that mosquitoes do
not breed in water-coders, rooftops, etc.
3.
This system
is available in both rural and urban areas.
5. What did the court say in the
case of Hakim Sheik?
Answer: The court said that the difficulty that Hakim Sheik had to
face could have cost him his life. If a hospital cannot provide timely medical
treatment to a person, it means that the protection of life is not being given.
The court also said that it was the duty of the government to provide the necessary
health services, including treatment in emergency situations. Hospitals and
medical staff must fulfill their duty of providing essential treatment. As
various government hospitals refused to admit him, the State Government was
asked to give Hakim Sheik the money that he had spent on his treatment.
6. How can you say that adequate
healthcare is not available to all? [V. Imp.]
Answer: We can say without any doubt that adequate healthcare is
not available to all in our country. The reason is that private services are
increasing but public services are not. As a result, private services are
mainly available to people. But these services are concentrated in urban areas
and are very expensive.
Poor people hardly afford them
whenever there is an illness in the family, they either borrow money or sell
some of their possessions to pay for the expenses. Thus, medical expenses cause
great hardship for the poor. Therefore, they avoid going to the doctor unless
it is very urgent.
It has been found that women are not
taken to a doctor in a prompt manner. Their health concerns are easily ignored.
Many tribal areas have few health centres and they do not run properly.
LONG ANSWER TYPE
QUESTIONS
1. Compare public health services
with those of private health services. [V. Imp.]
Answer: (a) Public health services are run by the government while
private health services are managed by individuals or companies.
(b) Public health services provide health care facilities either free or at a
low cost so that even the poor can seek treatment easily. Thus, money-making is
not the goal of public health services. So far private health services are
concerned, they are run mainly for profit. They usually prescribe expensive
medicines. It is common for private doctors to prescribe unnecessary medicines,
injections or saline bottles when tablets or simple medicines can suffice.
(c) Public health services are found both in rural and urban areas. But private
health services are concentrated in urban areas.
(d) We often find huge rush at the government hospitals. People have to wait
for hours in a long queue. But private hospitals are maintained properly.
People don’t face such long queues there.
2. What is the Costa Rican approach?
Explain. [V. Imp.]
Answer: Costa Rica is a country in North America. It is considered
to be one of the wealthiest countries on the continent. The Costa Rican govt
gave much importance to the health of its citizens. It took an important
decision and decided not to have an army. In this way, it saved money and began
to spend this money on health, education, and other basic needs of the people.
The Costa Rican government believes that a country has to be healthy for its
development and pays sincere attention to the health of its people.
The Costa Rican government provides
all the basic services and amenities to all the people of the country. It
provides clean drinking water, sanitation, nutrition, and housing. Health
education has been made an important part of education and at all levels,
students are provided knowledge about health. The Costa Rican approach towards
health is praiseworthy and inspiring.
3. What major changes were made by
the Kerala government in the state in 1996?
Answer: The Kerala government made some major changes in the state
in 1996. It gave 40% of the entire state budget to panchayats so that they
could plan and provide for their requirements. This made it possible for a
village to make sure that proper planning was done for water, food, women’s
development, and education.
In this way water supply schemes
were checked, the working of schools and anganwadis were ensured and specific
problems of the village were taken up. Health centres were also improved.
In spite of all these efforts, some
problems such as shortage of medicines, insufficient hospital beds, not enough
doctors still exist and these are needed to be solved.
0 Comments