भूगोल अध्याय 2 हमारी पृथ्वी के अंदर
अध्याय:-2 (हमारी पृथ्वी के अंदर)
आओ कुछ करके
सीखें:-
1 . अनेक स्मारकों के चित्र एकत्र
कीजिए तथा पता कीजिए कि वे किन शैलों से बनी है। दो चित्र आप के लिए एकत्रित किए
गए है।
उत्तर :- चोला मंदिर :- तमिलनाडु के
दक्षिणी राज्य में स्थित यह विश्व विरासत स्थल तीन महान 11वीं और 12वीं शताब्दी के चोल मंदिरों
से मिलकर बना है: बृहदेश्वर मंदिर, तंजौर, गंगईकोंडा चोलीश्वरम, और एरातेश्वर मंदिर दर सुरम।
चार मीनार :- यह स्मारक ग्रेनाइट के मनमोहक चौकोर खम्भों से
बना है।
ह्वा महल :- मधुमक्खी के छत्ते जैसी संरचना के लिए प्रसिद्ध,
हवा महल लाल और गुलाबी सेंड स्टोन से मिल
जुल कर बनाया गया है।
इंडिया गेट:- यह इमारत लाल पत्थर से बनी हैं जो एक विशाल ढांचे
के मंच पर खड़ी है।
2. आपके राज्य में कौन –
से खनिज पाए जाते है?
अपनी कक्षा में दिखाने के लिए कुछ नमूने
एकत्रित कीजिए।
उत्तर
:- हमारे राज्य में मुख्य रूप से
लोहा,
मैग्नीज़, कोयला, ताम्बा, सोना एवं बॉक्साइट खनिज पाए
जाते है।
अभ्यास:-
1. निम्न
प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
(क) पृथ्वी की तीन परतें क्या
हैं ?
उत्तर :- एक प्याज की तरह पृथ्वी भी एक
के ऊपर एक संकेंद्री परतों से बनी हैI पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी
परत को पर्पटी कहते हैं। यह सबसे पतली परत होती है। यह महाद्वीपीय संहति में 35 किलोमीटर एवं समुद्री सतह में
केवल 5
किलोमीटर
तक महाद्वीपीय संहति मुख्य रूप से सिलिका एवं ऐलुमिना जैसे खनिजों से बनी है।
इसलिए इसे सिएल (सि – सिलिका तथा एल – एलुमिना) कहा जाता है। पर्पटी
के ठीक नीचे मैंटल होता है जो 2900 किलोमीटर की गहराई तक फैला
होता है। इसकी सबसे आतरिक परत क्रोड है जिसकी त्रिज्या लगभग 3500 किलामीटर है, यह मुख्यतः निकल एवं लोहे की
बनी होती है तथा इसे निफे (नि – निकिल तथा फे – फैरस) कहते हैं ।
(ख) शैल क्या है ?
उत्तर :- पृथ्वी की पर्पटी अनेक प्रकार
के शैलों से बनी है। पृथ्वी की पर्पटी बनाने वाले खनिज पदार्थ के किसी भी
प्राकृतिक पिंड को शैल कहते हैं। शैल विभिन्न रंग, आकार एवं गठन की हो सकती हैं।
(ग) तीन प्रकार की शैलों के नाम
लिखें।
उत्तर :- आग्नेय (इग्नियस) शैल, अवसादी (सेडिमेंट्री) शैल एवं
कायांतरित (मेटामॉरफिक) शैल।
(घ) बहिर्भेदी एवं अंतर्भदी शैल
का निर्माण कैसे होता है ?
उत्तर :- आग्नेय शैल दो प्रकार की होती
है :- अंतर्भेदी शैल एवं बर्हिभेदी शैल। वास्तव में आग की तरह लाल द्रवित्त
मैग्मा ही लावा है जो पृथ्वी के आंतरिक भाग से निकलकर सतह पर आता है। जब द्रवित
लावा पृथ्वी की सतह पर आता है, वह तेजी से ठंडा होकर ठोस बन
जाता है। इस प्रकार बहिर्भेदी शैल का निर्माण होता है। इनकी संरचना बहुत महीन
दानों वाली होती है उदाहरण के लिए – बेसाल्ट। द्रवित मैग्मा कभी – कभी भू – पर्पटी के अंदर गहराई में ही
ठंडा हो जाता है। इस प्रकार अंतर्भेदी शैल का निर्माण होता है। धीरे – धीरे ठंडा होने के कारण ये
बड़े दानों का रूप ले लेते हैं। ग्रेनाइट ऐसे ही शैल का एक उदाहरण है।
(च) शैल चक्र से आप क्या समझते
है ?
उत्तर :- किन्हीं निश्चित दशाओं में एक
प्रकार की शैल चक्रीय तरीके से एक – दूसरे में परिवर्तित हो जाते
हैं। एक शैल से दूसरे शैल में परिवर्तन होने की इस प्रक्रिया को शैल चक्र कहते हैं
।
द्रवित
मैग्मा ठंडा होकर ठोस आग्नेय शैल बन जाता है । ये आग्नेय शैल छोटे – छोटे टुकड़ों में टूटकर एक
स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होकर अवसादी शैल का निर्माण करते हैं । ताप
एवं दाब के कारण ये आग्नेय एवं अवसादी शैल कायांतरित शैल में बदल जाते हैं ।
अत्यधिक ताप एवं दाब के कारण कायांतरित शैल पुनः पिघलकर द्रवित मैग्मा बन जाती है
। यह द्रवित मैग्मा पुनः ठंडा होकर ठोस आग्नेय शैल में परिवर्तित हो जाता है।
(छ) शैलों के क्या उपयोग है ?
उत्तर :- शैल विभिन्न खनिजों से बनी
होती हैं। खनिज मानव जाति के लिए बहुत
महत्त्वपूर्ण हैं। कुछ का उपयोग ईंधन की तरह होता है जैसे – कोयला, प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम।
इनका उपयोग उद्योगों, औषधि एवं उर्वरक में भी होता
है जैसे –
लोहा, एल्यूमिनियम, सोना, यूरेनियम, आदि। शैल हमारे लिए बहुत
उपयोगी हैं। कठोर शैलों का उपयोग सड़क, घर एवं इमारत बनाने के लिए
किया जाता है ।
(ज) कायांतरित शैल क्या हैं ?
उत्तर :- आग्नेय एवं अवसादी शैल उच्च
ताप एवं दाब के कारण कायांतरित शैलों में परिवर्तित हो जाती है जिसे कायांतरित शैल
कहते है। उदाहरण के लिए:- चिकनी मिट्टी स्लेट में एवं चूना पत्थर संगमरमर में
परिवर्तित हो जाता है।
2. सही (√)
उत्तर चिह्नित कीजिए:-
(क) द्रवित मैग्मा से बने शैल
(i)
आग्नेय
(ii)
अवसादी
(iii)
कायांतरित
उत्तर :- (i) आग्नेय
(ख) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत
(i)
पर्पटी (ii)
क्रोड (iii)
मैंटल
उत्तर:- (ii) क्रोड
(ग) सोना,
पेट्रोलियम एवं कोयला किसके उदाहरण हैं
(i)
शैल (ii)
खनिज (iii) जीवाश्म
उत्तर :- (ii) खनिज
(घ) शैल ,
जिसमें जीवाश्म होते हैं
(i)
अवसादी
शैल (ii)
कायांतरित
शैल (iii)
आग्नेय
शैल
उत्तर :- (i) अवसादी शैल
(च) पृथ्वी की सबसे पतली परत है
(i)
पर्पटी
(ii) मैंटल (iii) क्रोड
उत्तर :- (i) पर्पटी
3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर
सही जोड़े बनाइए:-
(क) क्रोड (i)
पृथ्वी
की सतह
(ख) खनिज (ii)
सड़क
एवं इमारत बनाने के लिए उपयोग होता है
(ग) शैल
(iii) सिलिका
एवं एलुमिना से बनता है
(घ) चिकनी मिट्टी
( iv ) इसका एक निश्चित रासायनिक मिश्रण होता है
(च) सिएल
(v) सबसे
भीतरी परत
(vi ) स्लेट
में बदलता है
(vii) शैल के परिवर्तित होने की प्रक्रिया
उत्तर:-
(क) क्रोड
(v) सबसे
भीतरी परत
(ख) खनिज
(iv) इसका एक
निश्चित रासायनिक मिश्रण होता है
(ग) शैल (ii)
सड़क
एवं इमारत बनाने के लिए उपयोग होता है
(घ) चिकनी मिट्टी
(vi) स्लेट में बदलता है
(च) सिएल
(iii) सिलिका
एवं एलुमिना से बनता है
4. कारण बताइए:-
(क) हम पृथ्वी के केंद्र तक
नहीं जा सकते हैं।
उत्तर :- हमारी पृथ्वी एक गतिशील ग्रह
है। इसके अंदर एवं बाहर निरंतर परिवर्तन होता रहता है। पृथ्वी के आंतरिक भाग में
क्या है ?
पृथ्वी
किन पदार्थों से बनी है ? और इसके केंद्र तक जाने की
भावना भी कई बार उत्पन्न होती है लेकिन पृथ्वी के केंद्र तक पहुंचने के लिए (जो
बिलकुल असंभव है) आपको समुद्र की सतह पर 6000 किलोमीटर गहराई तक खोदना होगा।
(ख) अवसादी शैल अवसाद से बनती
है।
उत्तर :- शैल लुढ़ककर, चटककर तथा एक – दूसरे से टकराकर छोटे – छोटे टुकड़ों में टूट जाती हैं, इन छोटे कणों को अवसाद कहते
हैं। ये अवसाद हवा, जल आदि द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाकर, जमा कर दिए जाते हैं। ये अदृढ़
अवसाद दबकर एवं कठोर होकर शैल की परत बनाते हैं। इस प्रकार की शैलों को अवसादी शैल
कहते है। उदाहरण के लिए, बलुआ पत्थर रेत के दानों से
बनता है। इन शैलों में पौधों, जानवरों एवं अन्य सूक्ष्म
जीवाणुओं,
जो कभी
इन शैलों पर रहे हैं, जीवाश्म भी हो सकते है।
(ग) चूना पत्थर संगमरमर में
बदलता है।
उत्तर :- चूना एक अवसादी शैल है इसलिए
आग्नेय एवं अवसादी शैलें उच्च ताप एवं दाब के कारण कायोतरित शैलों में परिवर्तित
हो जाती हैं। चूना पत्थर के साथ यह क्रिया होने पर वह संगमरमर में बदल जाता है।
5. आओ खेले :-
(क) निम्न वस्तुओं में उपयोग
किए गए खनिजों की पहचान करें।
उत्तर:- कढ़ाई का उपयोग सब्जी बनाने
में,
तवे का
उपयोग रोटी सेकने में , आभूषणों का उपयोग स्त्रियां
अपनी सुंदरता बनाए रखने में करती है।
(ख) विभिन्न खनिजों से बनी अन्य
कुछ वस्तुओं के चित्र बनाए।
उत्तर :- एक छोटी सूई से लेकर बड़ी बड़ी
इमारते भी खनिज से बनी है।
Chapter 2 Inside Our
Earth
Question 1.
Answer the following questions briefly.
1.
What are
the three layers of the earth?
2.
What is a
rock?
3.
Name three
types of rocks.
4.
How are
extrusive and intrusive rocks formed?
5.
What do
you mean by a rock cycle?
6.
What are
the uses of rocks?
7.
What are
metamorphic rocks?
Answer:
1.
Three
Layers of the Earth
·
Crust
·
Mantle
·
Core.
Rock
·
A mass of mineral matter that makes
up the crust of the earth is called rock.
Or
·
Aggregates of minerals are termed as
rocks. Examples: See part
Three
Types of Rocks
·
Igneous Rocks
·
Sedimentary Rocks
·
Metamorphic Rocks.
Formation
of Extrusive and Intrusive Rocks
·
Due to extreme heat in the interior
of the earth, rocks are found in the form of molten material called magma.
·
When magma comes out on the surface
of the earth, it cools down and turns into solid rocks. Such rocks are termed
as extrusive rocks.
Examples:
★ Basalt.
★ Deccan Trap is built of basalt.
·
When the molten magma cools down
within the interior of the earth, it becomes solid to form intrusive rocks.
Examples:
★ Granite.
★ Gabro.
Rock Cycle
Igneous rocks change into sedimentary rocks, igneous and sedimentary rocks
under heat and pressure change into metamorphic rocks, metamorphic rocks into
igneous rocks or sedimentary rocks due to melting or wearing down. This process
is called the rock cycle.
Uses of
Rocks
·
Hard rocks are used in making
buildings and barrages.
·
Houses and buildings are built of
rocks (stones, slates, granite, marble).
·
Stones are used in numerous games:
·
Seven stones (phitthoo).
·
Hopscotch (stapu, kit).
·
Five stones (gitti).
·
Rocks (stones and slates) are used
in building bridges, embankments.
Metamorphic
Rocks
·
When under heat and pressure igneous
rocks and sedimentary rocks change their form and more precious rocks are
formed to be known as metamorphic rocks.
Examples:
★ Granite into granite gneiss.
★ Coal into slate.
★ Slate into schist.
★ Limestone into marble.
Question 2.
Tick the correct answer.
(i) The rock which is made up of molten magma is
(a) Igneous
(b) Sedimentary
(c) Metamorphic.
(ii) The innermost layer of the earth is
(a) Crust
(b) Core
(c) Mantle.
(iii) Gold, petroleum and coal are
example of
(a) Rocks
(b) Minerals
(c) Fossils.
(iv) Rocks which contain fossils are
(a) Sedimentary rocks
(b) Metamorphic rocks
(c) Igneons rocks.
(v) The thinnest layer of the earth
is
(a) Crust
(b) Mantle
(c) Core.
Answer:
(i)—(a), (ii)—(b), (iii)—(b), (iv)—(a), (v)—(a).
Question 4.
Give reasons:
1.
We cannot go to the centre of the earth.
2.
Sedimentary rocks are formed from sediments.
3.
Limestone is changed into marble.
Answer:
1.
We cannot go
to the centre of the earth because of the following reasons:
·
The
thickness (from crust to the core) is 6371 km. (Radius of the earth).
·
Temperature
increases with depth @ 1°C per 32 metre.
·
There is
extreme heat and pressure of overlying rocks, everything is in a molten state.
·
There is no
oxygen to survive.
Sedimentary
rocks are formed from sediments because of the following reasons:
·
Igneous
rocks and metamorphic rocks, decompose, disintegrate and wear down due to
weathering.
·
This
material is carried away by running water (rivers), wind, glacier.
·
The material
is then deposited in low lying areas and is called sediments.
·
When
sediments are solidified into layers due to pressure from overlying sediments
they are called sedimentary rocks.
Limestone is
changed into marble due to the following reasons:
·
The
overlying layers of rocks put pressure on the underlying rocks.
·
From the
surface to the interior of the earth, temperature and heat go on increasing.
·
Due to
pressure and heat, the original limestone changes into marble.
Very
Short Answer Type Questions
Question 1.
What is called the uppermost layer of the earth? [Imp.]
Answer:
It is called the crust.
Question 2.
What is the special feature of this layer? {Imp.]
Answer.
It is the thinnest of all the layers
Question 3.
Name the main mineral constituent of the continental mass.
Answer:
Silica and alumina
Question 4.
Name the constituents of the oceanic crust. [V. Imp.]
Answer:
Silica and magnesium.
Question 5.
What is the radius of the core?
Answer:
The radius of the core is about 3500 km.
Question 6.
What are the main constituents of the core?
Answer:
The main constituents of the core are nickel and iron. It is usually known
as nife.
Question 7.
What is the earth’s crust made
of? [V.Imp.]
Answer:
It is made up of different types of rocks.
Question 8.
What are called igneous rocks?
Answer:
When the molten magma cools, it becomes solid. Rocks formed in this way are
called igneous rocks.
Question 9.
What are fossils?
Answer:
The remains of the dead plant and animals trapped in the layers of rocks
are called fossils.
Question 10.
What happens when igneous and sedimentary rocks go under great heat and
pressure?
Answer:
They change into metamorphic rocks.
Short
Answer Type Questions
Question 1.
What are minerals? How are they useful for mankind?
[V. Imp.]
Answer:
Minerals are naturally occurring substances which have certain physical
properties and definite chemical composition.
Minerals are very useful for mankind. Some minerals like coal, natural gas and
petroleum are used as fuels. They are also used in industries. Iron, aluminium,
gold, uranium etc. are used in medicine, in Fertilizers, etc.
Long
Answer Type Questions
Question 1.
Mention various types of rocks IV. [Imp.]
Answer:
Rocks are of the three types:
1.
Igneous
rocks
·
Sedimentary
rocks
·
Metamorphic
rocks
·
Igneous
rocks. When the molten magma cools, it becomes solid. Rocks formed in this way
are called igneous rocks.
·
They are
also called primary rocks. They are of two types—intrusive rocks and extrusive
rocks.
Extrusive
rocks.When molten lava comes on the earth’s surface, it rapidly cools down and
becomes solid. Rocks formed in this way on the crust Eire called extrusive
igneous rocks. For example, basalt.
Intrusive
rocks. Sometimes the molten magma cools down deep inside the earth’s crust.
Solid rocks so formed are called intrusive igneous rocks. Since they cool down
slowly they form large grains. For example, granite.
Sedimentary
rocks. Small fragments of rocks are called sediments. These sediments are
transported and deposited by wind, water, etc.These loose sediments are
compressed and hardened to form sedimentary rocks. For example, sandstone is
made from grains of sand.
Metamorphic
rocks. When igneous and sedimentary rocks Eire subjected to great heat and
pressure they chsmge into metamorphic rocks. For example, clay changes into
slate and limestone into marble.
Question 2.
What do you know about the interior of the earth? [V. Imp.]
Answer:
Our earth is made up of several concentric layers with one inside another.
These layers are three in number—crust, mantle smd core.
Crust. It is the uppermost layer over the
earth’s surface. It is the thinnest of all the layers. It is about 35 km on the
continential masses and only 5 km on the ocean floors.
The continental masses are made up
of silica and alumina. It is thus called sial (si-silica and al-alumina).
The oceanic crust mainly consists of silica and magnesium. It is thus called
sima (si-silica and ma-magnesium).
Mantle:It is just beneath the
crust. It extends up to a depth of 2900 km below the crust
Core: It is the innermost layer. Its
radius is about 3500 km. It is mainly made up of nickel and iron and is known
as nife (ni-nickel and fe-ferrous, Le., iron). The central core has a very high
temperature and pressure.
·
0 Comments