भूगोल अध्याय 3 हमारी बदलती
पृथ्वी
कक्षा : 7
अध्याय:-3 (हमारी बदलती पृथ्वी)
क्रियाकलाप:-
1 . भूकंप के पश्चात समाचार पत्रों
के मुख्य समाचारों के रूप में दिया गया ‘भूंकप एक वस्तुस्थिति’ अध्यन पढ़ें। इस घटना को
क्रमानुसार श्रेणीबद्ध करें।
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले
में रिकांग पीओ के निकट पंजी गाँव में
बड़े भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय महामार्ग 22 की पुरानी हिंदुस्तान तिब्बत
सड़क का 200
मीटर तक
का भाग नष्ट हो गया। यह भूस्खलन पंजी गांव में तीव्र विस्फोटन द्वारा हुआ था।
विस्फोटन के कारण ढाल का यह कमजोर क्षेत्र नीचे गिर गया, जिसके कारण सड़क और गांव के
आस- पास के क्षेत्र को क्षति पहुँची। पंजी गाँव को किसी संभावित मानव विनाश से
बचाने के लिए पूर्ण रूप से खाली कर दिया गया था।
2. कल्पना करें कि यदि स्कूल समय
के बीच में अचानक भूकंप आ जाए,
तो आप अपनी सुरक्षा के लिए क्या करेंगे।
उत्तर :- यदि स्कूल के समय बीच में
अचानक ही भूकंप आ जाए तो हमें तुरंत ही किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जाना चाहिए और
किसी जगह के कोने में या मेज़ के नीचे छुप जाना चाहिए। हमें उस समय आग वाले स्थान, टूट सकने वाली चीज़ो से दूर
रहना चाहिए।
3. विश्व की कुछ नदियों के नाम
लिखें जो डेल्टा का निर्माण करती है।
उत्तर :- गंगा नदी, राइन नदी, नील नदी, सिंधु नदी।
अभ्यास :-
1
. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
(क) प्लेटें क्यों घूमती है ?
उत्तर :- स्थलमंडल अनेक प्लेटों में
विभाजित है,
जिन्हें
स्थलमंडलीय प्लेट कहते हैं। ये प्लेट हमेशा धीमी गति से चारों तरफ घूमती रहती हैं।
प्रत्येक वर्ष केवल कुछ मिलीमीटर के लगभग पृथ्वी के अंदर पिघले हुए मैग्मा में
होने वाली गति के कारण ऐसा होता है। पृथ्वी के अंदर पिघला हुआ मैग्मा एक वृत्तीय
रूप में घूमता रहता है।
(ख) बहिर्जनिक एवं अंतर्जनित बल
क्या है ?
उत्तर :- पृथ्वी की गति को उन बलों के
आधार पर विभाजित किया गया है जिनके कारण ये गतियाँ उत्पन्न होती हैं । जो बल
पृथ्वी के आंतरिक भाग में घटित होते हैं उन्हें अंतर्जनित बल (एंडोजेनिक फोर्स)
कहते हैं एवं जो बल पृथ्वी की सतह पर उत्पन्न होते हैं उन्हें बहिर्जनिक बल
(एक्सोजेनिक फोर्स) कहते हैं। अंतजर्नित बल कभी आकस्मिक गति उत्पन्न करते हैं, तो कभी धीमी गति।
(ग) अपरदन क्या है ?
उत्तर :- अपक्षय एवं अपरदन नामक दो
प्रक्रमों द्वारा दृश्यभूमि लगातार विघटित होती रहती है। पृथ्वी की सतह पर शैलों
के टूटने से अपक्षय की क्रिया होती है। भू – दृश्य पर जल, पवन एवं हिम जैसे विभिन्न
घटकों के द्वारा होने वाले क्षय को अपरदन कहते हैं। वायु, जल आदि अपरदित पदार्थ को एक
स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं और फलस्वरूप एक स्थान पर निक्षेपित करते हैं।
(घ) बाढ़कृत मैदान का निर्माण
कैसे होता है ?
उत्तर :- कभी- कभी नदी अपने तटों से
बाहर बहने लगती है। फलस्वरूप निकटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ आ जाती है। बाढ़ के
कारण नदी के तटों के निकटवर्ती क्षेत्रों में महीन मिट्टी एवं निक्षेपण करती है।
ऐसी मिट्टी एवं पदार्थों को अवसाद कहते हैं, इससे समतल उपजाऊ बाढकृत मैदान
का निर्माण होता है।
(च) बालू टिब्बा क्या है ?
उत्तर :- पवन चलने पर, यह अपने साथ रेत को एक स्थान
से दूसरे स्थान पर पहुँचाती है। जब पवन का बहाव रुकता है तो यह रेत गिरकर छोटी
पहाड़ी बनाती है इनको बालू टिब्बा कहते है। जब बालू कण महीन एवं हल्के होते हैं, तो वायु उनको उठाकर अत्यधिक
दूर ले जा सकती है। जब ये बालू कण विस्तृत क्षेत्र में निक्षेपित हो जाते , तो इसे लोएस कहते हैं ।
(छ) समुद्री पुलिन का निर्माण
कैसे होता है?
उत्तर :- समुद्री तरंगे (लहरें) किनारों
पर अवसाद जमा करती रहती हैं। इन अवसादों के जमा होने से समुद्री पुलिन का निर्माण
होता है।
(ज) चापझील क्या है ?
उत्तर :- जब नदी मैदानी क्षेत्र में
प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है। नदी के इन्हीं बड़े
मोड़ों को विसर्प कहते हैं। इसके बाद विसर्पो के किनारों पर लगातार अपरदन एवं
निक्षेपण शुरू हो जाता है। विसर्प लूप के सिरे निकट आते जाते हैं। समय के साथ
विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और एक अलग झील बनाते हैं, जिसे चापझील कहते हैं।
2. सही (√)
उत्तर चिह्नित कीजिए:-
(क) इनमें से कौन–सी
समुद्री तरंग की विशेषता नहीं है ?
(i)
शैल (ii) किनारा (iii) समुद्री गुफा
उत्तर :- (i) शैल
(ख) हिमनद की निक्षेपण विशेषता
है
(i)
बाढ़कृत
मैदान (ii) पुलिन (iii)
हिमोढ़
उत्तर:- (iii) हिमोढ़
(ग) पृथ्वी की आकस्मिक गतियों
के कारण कौन – सी घटना
होती है ?
(i)
ज्वालामुखी
(ii) वलन (iii) बाढ़कृत मैदान
उत्तर :- (i) ज्वालामुखी
(घ) छत्रक शैलें पाई जाती है
(i) रगिस्तान में (ii) नदी घाटी में (iii) हिमनद में
उत्तर:- (i) रेगिस्तान में
(च) चापझील कहाँ पाई जाती हैं
(ii)
हिमनद (ii)
नदी
घाटी (iii
) रेगिस्तान
उत्तर :- (ii) नदी घाटी
3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर
सही जोड़े बनाइए:-
(क) हिमनद
(i) समुद्री
तट
(ख) विसर्प
(ii) छत्रक शैल
(ग) पुलिन (iii)
बर्फ की
नदी
(घ) बालू टिब्बा.
(iv) नदियाँ
(च) जलप्रपात (v)
पृथ्वी
का कंपन
(छ) भूकंप
(vi) समुद्र
भृगु
(vii
) कठोर
संस्तर शैल
(viii)
रेगिस्तान
उत्तर:-
(क) हिमनद (iii)
बर्फ की
नदी
(ख) विसर्प
(iv) नदियाँ
(ग) पुलिन
(i) समुद्री
तट
(घ) बालू टिब्बा
(viii) रेगिस्तान
(च) जलप्रपात
(vii) कठोर संस्तर शैल
(छ) भूकंप
(v) पृथ्वी
का कंपन
4. कारण
बताइए :-
(क) कुछ शैल छत्रक के आकार में
होते हैं।
उत्तर :- बहती हुई पवन में रेत के कण
निचले भाग अर्थात पृथ्वी के सतह के साथ उड़ते है। ये कण रास्ते में आने वाली
चट्टान का अपरदन करते हैं। इसलिए पवन के रास्ते में आने वाली शैल के निचले भाग का
अपरदन ज्यादा होता है और शैल छतरी के आकार की होती है। इसे छत्रक शैल कहते है।
(ख) बाढ़कृत मैदान बहुत उपजाऊ
होते हैं।
उत्तर :- बाढ़ के कारण नदी के तटवर्ती
भागों में महीन मिट्टी एवं अन्य पदार्थों का निक्षेपण होता है । इन्हें अवसाद कहते
हैं । इन अवसादों से बनी मिट्टी बहुत उपजाऊ होती है । इसलिए बाढ़कृत मैदान बहुत
उपजाऊ होते हैं ।
(ग) समुद्री गुफा स्टैक के रूप
में परिवर्तित हो जाती है।
उत्तर :- समुद्री गुफा स्टैक के रूप में
परिवर्तित हो जाती है। समुद्री गुफाओं के बड़े होते जाने पर इनमें केवल छत ही बची
रह जाती है। लगातार अपरदन होते रहने से छत भी टूट जाती है। केवल दीवार बची रह जाती
है। इस बची दीवार को स्टैक कहते हैं।
(घ) भूकंप के दौरान इमारतें
गिरती हैं।
उत्तर :- भूकंप के दौरान इमारतें गिरती
हैं। भूकंप के समय भूकंपीय तरंगे केंद्र से बाहर की ओर गमन करती हैं। इन तरंगों के
कंपन से इमारतें काँपने लगती हैं और गिरने लगती हैं ।
5. क्रियाकलाप
नीचे
दिए गए चित्रों को देखें। यह नदी द्वारा निर्मित स्थलाकृतियाँ है। इन्हें पहचानिए
एवं बताइए कि ये नदी के अपरदन एवं निक्षेपण अथवा दोनों का परिणाम है।
उत्तर :- पहले चित्र की स्थलाकृति जल
प्रपात है अथवा अपरदन का प्रकार है।
दूसरा
चित्र की स्थलाकृति नदी विसर्प है अथवा अपरदन एवं निक्षेपण का प्रकार है।
तीसरे
चित्र की स्थलाकृति मैदान है अथवा निक्षेपण का प्रकार है।
आओ खेलें :-
उत्तर:- 1.
Wave
9. Waterfall
2.
Meander
10. Loess
3.
River
11. Cave
4.
Ice
12. Levee
5.
Cliff
13. Sea
6.
Moraine
14. Delta
7.
Glacier
15. Sanddune
8.
Oxbowlake 16.
Floodplain
Class 7 Social Science
Geography Chapter 3 Our Changing Earth
Question 1.
Answer the following questions.
(i) Why do the plates move?
(ii) What are exogenic and endogenic forces?
(iii) What is erosion?
(iv) How are flood plains formed?
(v) What are sand dunes?
(vi) How are beaches formed?
(vii) What are ox-bow lakes?
Answer.
(i) The plates move
due to endogenic forces acting in the interior of the earth.
(ii) The forces that
act in the interior of the earth are called endogenic forces. The forces that
act on the earth’s surface are called exogenic forces.
(iii)
Erosion is the wearing away of the landscape by different agents like water,
wind, and ice.
(iv)
When rivers outflow their banks, they cause floods in the neighbouring areas.
The floodwater takes away fine soil and other material and deposits them along
the banks. This deposition leads to the formation of flood plains.
(v)
Winds lift and carry sand from one place to another. When they stop blowing,
sand falls and gets deposited in low hill-like structures called sand dunes.
(vi)
Beaches are formed when the sea waves deposit sediments along the shores of the
sea.
(vii)
When a river enters the plain, it forms a large bend which is cut-off from the
mainstream in due course of time. The cut-off stream takes the form of a lake
called oxbow lake.
Question 2.
Tick
the correct answer.
(i) Which is not an
erosional feature of sea waves?
(a) Cliff
(b) Beach
(c) Sea cave
Answer.
(b) Beach.
(ii) The depositional
feature of a glacier is:
(a) Flood plain
(b) Beach
(c) Moraine
Answer.
(c) Moraine.
(iii) Which is caused
by the sudden movements of the earth?
(a) Volcano
(b) Folding
(c) Flood plain
Answer.
(a) Volcano.
(iv) Mushroom rocks
are found in:
(a) Deserts
(b) River valleys
(c) Glaciers
Answer.
(a) Deserts.
(v) Ox-bow lakes are
found in:
(a) Glaciers
(b) River valleys
(c) Deserts
Answer.
(b) River valleys.
Question 3.
Match
the following.
(i) Glacier
(a) Seashore
(ii) Meanders
(b) Mushroom rock
(iii) Beach
(c) River of ice
(iv) Sand dunes
(d) Rivers
(v) Waterfall
(e) Vibrations of earth
(vi) Earthquake
(f) Seacliff
(g) Hard bedrock
(h) Deserts
Answer.
(i) Glacier
(c) River of ice
(ii) Meanders
(d) Rivers
(iii) Beach
(a) Seashore
(iv) Sand dunes
(h) Deserts
(vi) Waterfall
(g) Hard bedrock
(vi) Earthquake
(e) Vibrations of
earth.
Question 4.
Give
reasons.
(i) Some rocks have
a shape of a mushroom.
(ii) Flood plains are
very fertile.
(iii) Sea caves are
turned into stacks.
(iv) Buildings
collapse due to earthquakes.
Answer.
(i) Because winds erode the lower section of the rock more
than the upper part. Therefore, such rocks have a narrower base and wider top.
(ii)
Flood plains are formed by the deposition of fine soil and other material
called sediments on the river banks. As the soil and sediments are brought by
floodwater, they are very fertile.
(iii)
After the formation of sea caves when cavities become bigger only the roof of
the cave remain, sea arches are formed. Further, erosion breaks the roof and
only walls are left. These wall-like features are called stacks.
(iv)
In an earthquake, the vibrations travel outwards from the epicenter as waves.
The surface starts vibrating which leads to the shaking of structures built on
the earth’s surface and thus buildings collapse.
Question 5.
Activity.
Observe the photographs given below. These are various features made by a
river. Identify them and also tell whether they are erosional or depositional
or landforms formed by both.
Answer.
Photograph |
Nature
of the Feature |
Type
(Erosional or depositional or Both |
1 |
Waterfall |
Erosional |
2 |
River
valley |
Erosional |
3 |
Flood
plain |
Depositional |
Question 6.
For fun.
Solve the crossword puzzle with the help of given clues.
Across
2. Loop like the bend of a river.
4. Solid form of water.
7. Moving mass of ice.
9. Sudden descent of water in the bed of a river.
11. Natural cavity on weak rocks formed by the action of waves.
12. Embankment on a
river that keeps it in its channel.
13. Large body of
seawater.
14. Dry area where
sand dunes are found.
15. Small hill of
sand caused by the action of the wind.
16. Flat plain
formed by river deposits during the time of the flood.
Down
1. Rise and fall of
water caused by friction of the wind on the water surface.
3. Flow of water in
a channel.
5. Steep
perpendicular face of rock along a sea coast.
6. Debris of
boulder and coarse material carried by a glacier.
8. Crescent-shaped
lake formed by a meandering river.
10. Fine sand
deposited by the action of the wind.
13. Isolated mass of
rising steep rock near a coastline.
14. Alluvial tracts
of land formed by the river deposits at the mouth of a river.
Answer.
ACTIVITY
Earthquake-A case
study
Activity
1. Read the
‘Earthquake – A case study’ given in the form of headlines that appeared in the
newspapers after the quake. Arrange the events in the right sequence of their
happening.
2. Imagine if a
quake suddenly shook in the middle of the school day, where do you go for
safety?
Answer.
1. Sequence
2. We would go for
safety
·
in the open
·
under the gates
· would keep pillow or cushion on our heads.
Question 1.
Find out the names of a few rivers of the world that form a delta?
Answer.
Name
of some rivers (See the Map):
·
Mississippi—Missouri.
·
Amazon.
·
Parana—Paraguay.
·
The Nile.
·
Zaire.
·
Tigris—Euphrates.
·
Ganga—Brahmaputra.
·
Indus.
·
Hwang Ho.
·
Yangtese.
·
Irrawaddy.
·
Salwin.
·
Murray—Darling.
We
hope the NCERT Solutions for Class 7 Social Science Geography Chapter 3 Our
Changing Earth help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for
Class 7 Social Science Geography Chapter 3 Our Changing Earth, drop a comment
below and we will get back to you at the earliest.
0 Comments